
Related Stories
July 30, 2025
हापुड़- एनएच-334 पर बालू से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-334 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रविवार तड़के नरौरा से बालू-रेत लादकर आ रहे एक ट्रक में कुराना टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। ट्रक में मौजूद चालक सलीम और मालिक नसीम, निवासी गांव मोहम्मदाबाद, जिला अमरोहा, ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक को पहले यादव ढाबे पर खड़ा कर दोनों ने चाय-नाश्ता किया था। इसके बाद जब ट्रक स्टार्ट कर टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।