
हापुड़- युवक को डंडों और बेल्ट से पीटा
जनपद हापुड़ के थाना क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के गांव उपैड़ा में स्कूटी से घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित नितिन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार रात को अपने बड़े भाई कुलदीप चौहान, जो विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष हैं, की कार को कुचेसर चौपला छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहा था।
रास्ते में गांव के नजदीक कुछ युवकों ने स्कूटी में टक्कर मारकर नितिन को गिरा दिया और डंडों व बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपियों ने नितिन की जेब में रखे रुपये भी छीन लिए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
[banner id="981"]