
बुलंदशहर में कुछ देर पहले हुई बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ में दिल्ली के दरोगा की मां की हत्या करने वाले जीतू मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा, जबकि उसके साथी राकेश को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
2दिन पूर्व पहासू में दिल्ली पुलिस के दरोगा की मां कमलेश देवी की लूट का विरोध करने पर गला रेतकर कर दी गई थी हत्या।
पुलिस ने बाइक, तमंचे, कारतूस, इनवर्टर आदि किए बरामद
पहासू थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़
[banner id="981"]