
हापुड़।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद समूचे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम क्षेत्र का प्रस्तावित सम्मेलन स्थगित कर दिया।
सम्मेलन स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष नरेश तोमर सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “यह हमला मानवता पर हमला है। जिस प्रकार धर्म पूछ-पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मारी गई, यह स्पष्ट करता है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है।” उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और मोदी सरकार इस हमले को लेकर गंभीर और सतर्क है।
सभा में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
हरिओम शर्मा (पश्चिम महामंत्री)
मानसिंह गोस्वामी (पश्चिम उपाध्यक्ष)
योगेंद्र चौधरी, सुमित पर्चा, राहुल प्रजापति, शमेंद्र त्यागी, प्रफुल्ल सारस्वत, पुनीत गोयल, कपिल सिंघल, अशोक बबली, कुणाल चौधरी आदि शामिल रहे।
सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता, शांति और आतंक के विरुद्ध कड़े कदमों की आवश्यकता पर जोर दिया।