
पिलखुवा (हापुड़)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के अर्जुन नगर, गली नंबर 9 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक परिवार के दवाई लेने मुरादनगर जाने के दौरान चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर मकान की कुंडी काटकर अंदर घुसे और घर में रखे कीमती आभूषणों के साथ-साथ 40,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना का पता तब चला जब परिवार वापस लौटा और ताले टूटे मिले।
इस घटना से मोहल्ले में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने इलाके में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को सघन गश्त व संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तेज करनी चाहिए।