बुलंदशहर
रिपोर्ट जावेद खान
बुलंदशहर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिप्ती मित्तल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ ली
बुलंदशहर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिप्ती मित्तल को एडीएम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार ने सभासदों सहित पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ
एडीएम प्रशासन डा.प्रशांत कुमार के द्वारा बुलंदशहर व सिकंदराबाद और ककोड़ एसडीएम रेणु ने दिलाई शपथ।
बुलन्दशहर से दीप्ती मित्तल भाजपा उम्मीदवार के रूप में की थी विजय प्राप्त, सिकंदराबाद डॉ० प्रदीप दीक्षित ककोड़ में मोहित सिंघल ने ली सपथ।
सिकंदराबाद शपथ ग्रहण समारोह में नोएडा सांसद डॉ० महेश शर्मा भी पहुंचे।
बुलंदशहर में सांसद और विधायक गण सहित भाजपा के स्थानीय नेता हुए शामिल।
बुलंदशहर के नुमाइश ग्राउंड में निरंकुज हाॅल में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
[banner id="981"]