
जेएमएसआईटी, गाज़ियाबाद द्वारा ‘बैटल ऑफ कारगिल, बैटल ऑफ माइंड’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
भारतीय सेना के पराक्रम, रणकौशल और वीरता की गौरवगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से जेएमएसआईटी, गाज़ियाबाद द्वारा बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर जिलों के स्कूली छात्रों के लिए “बैटल ऑफ कारगिल, बैटल ऑफ माइंड” शीर्षक से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनों जिलों के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था द्वारा बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर जिले के प्रतिभागियों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं अन्य 500 छात्रों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का संपूर्ण दायित्व संस्था की एडमिशन हेड श्रीमती अंकिता चौधरी, श्री शिव शंकर पचौरी एवं उनकी समर्पित टीम ने सफलतापूर्वक निभाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्था के प्रबंधक श्री राकेश सिंघल जी, सचिव डॉ. हिमांशु सिंघल, मुख्य अतिथि वीर चक्र से सम्मानित एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के संस्थापक सेवानिवृत्त कर्नल श्री टी.पी. त्यागी, विशिष्ट अतिथि पूर्व वायुसेना अधिकारी चौधरी मनवीर सिंह (उपाध्यक्ष, जिला सैनिक बंधु बोर्ड हापुड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सैनिक संस्था – पश्चिमी उत्तर प्रदेश), संस्था के निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध बिश्वास एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री पी.के. भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक श्री राकेश सिंघल जी ने कहा, “कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों ने अद्भुत साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास हमें प्रेरणा देता है, और इसकी वीरता ने पाकिस्तान को अनेक बार युद्ध के मैदान में पराजित किया है।”
संस्था के सचिव डॉ. हिमांशु सिंघल जी ने कहा, “भारतीय सेना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता को बनाए रखना है, और हमें नागरिक के रूप में इसमें सहयोग करना चाहिए।”
सेवानिवृत्त कर्नल श्री टी.पी. त्यागी जी ने उद्घाटन भाषण में भारतीय सेना के ऐतिहासिक युद्धों की चर्चा करते हुए कहा, “भारत ने आज़ादी के एक वर्ष के भीतर 1948 में पाकिस्तान से युद्ध लड़ा और उसके बाद 1965, 1971, सियाचिन और कारगिल में दुश्मन को करारी शिकस्त दी। आज भी पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है जो पूरे विश्व के लिए खतरा है।”
विशिष्ट अतिथि चौधरी मनवीर सिंह जी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और उन्हें सेना की चुनौतियों तथा संघर्षों को समझने का अवसर मिलता है।”
संस्था के निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध बिश्वास जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेएमएसआईटी तकनीकी, प्रबंधन एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में जिले स्तर पर प्रथम से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान श्रिया गोस्वामी (दादरी पब्लिक स्कूल, कक्षा 11बी) को टैबलेट, द्वितीय स्थान संध्या (माउंट लिट्रेरा ज़ी स्कूल, कक्षा 11बी) को साइकिल, तृतीय स्थान सुहान (श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, कक्षा 11बी) को स्मार्ट वॉच और चतुर्थ स्थान अभिषेक (दादरी पब्लिक स्कूल, कक्षा 11बी) को हेडफोन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन परिसर प्रबंधक डॉ. गौरव शर्मा द्वारा प्रो. अनमोल कालरा के सहयोग से किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीमती अंकिता चौधरी, श्री शिव शंकर पचौरी, रोजगार अधिकारी तन्वी गौर एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
[banner id="981"]