
हापुड़- दहेज में कार व नगदी न मिलने पर दो सगी बहनों को पीट-पीट कर किया घायल
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न करने पर दो सगी बहनों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादपुर निवासी वासब अली ने बताया कि उसने अपनी बेटियों रुकय्या और तैय्यवा का निकाह 7 फरवरी 2024 को गढ़ क्षेत्र के सरुरपुर निवासी साजिद और दानिश से किया था। शादी में करीब 5 लाख नकद व 20 लाख रुपये के जेवर और सामान दहेज में दिए गए थे, बावजूद इसके ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था।
13 अप्रैल 2025 को वासब अली की छोटी बेटी ने पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद ससुरालियों ने कार और नगदी की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। जब बेटियों ने इसका विरोध किया, तो लोहे की रॉड, लात-घूंसों से दोनों को पीटकर घायल कर दिया गया।
पिता ने बेटियों को इलाज के लिए घर लाकर सिम्भावली थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
[banner id="981"]