
हापुड़- गर्भवती पत्नी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमिका संग फरार हुआ पति
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम देहरा में एक महिला ने अपने पति पर गर्भवती अवस्था में छोड़कर प्रेमिका संग फरार होने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता सीमा, पुत्री खान मोहम्मद ने थाने में पति तस्सवर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीमा की शादी 15 दिसंबर 2019 को तस्सवर से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया। लेकिन कुछ समय बाद से ही सीमा को ससुराल में जेठ बशीम व नदीम तथा सास मुखतरी द्वारा मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता के अनुसार, 27 मार्च 2025 को उसका पति गांव की एक अन्य महिला को लेकर फरार हो गया, जबकि वह सात माह की गर्भवती है और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए न्याय की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को महिला थाने में काउंसलिंग के लिए भी भेजा गया है।