
हापुड़-आंधी-बारिश ने मचाया कहर, 20 बिजली खंभे टूटे, तीन बिजलीघर 15 घंटे रहे बंद
हापुड़। शुक्रवार शाम आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई। क्षेत्र में 20 बिजली के खंभे और हाईटेंशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे तीन बिजलीघर करीब 15 घंटे तक बंद रहे। ऊर्जा निगम को इस आपदा से करीब 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार, शाम सात बजे के आसपास अचानक आई तेज आंधी और डेढ़ घंटे की बारिश से कई जगह पेड़ और खंभे विद्युत लाइनों पर गिर गए। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक नुकसान हुआ। वझीलपुर, लालपुर और अतराड़ा-अजराड़ा बिजलीघर शुक्रवार रात से शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक बंद रहे, जिससे करीब आठ हजार भवनों की आपूर्ति प्रभावित हुई।
मोदीनगर रोड, बाबूगढ़, उपैड़ा, पटना मुरादपुर जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रात 10 बजे के बाद शुरू हुई। मरम्मत कार्य सुबह चार बजे तक चला, हालांकि जंगल क्षेत्र की लाइनें अब भी बाधित हैं। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में आपूर्ति शनिवार तड़के डेढ़ बजे बहाल की गई।
गनीमत रही कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई।
[banner id="981"]