
हापुड़- 31 लाख रुपये का रिफाइंड लेकर ट्रक चालक फरार, व्यापारी परेशान
जनपद हापुड़ के एक व्यापारी का 31 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड लेकर ट्रक चालक फरार हो गया है। मामला सामने आने के बाद व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर के माध्यम से ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
व्यापारी सचिन शिवम ने बताया कि 31 मार्च को बिहार के रक्सौल से उनका रिफाइंड तेल हापुड़ भेजा गया था। यह ट्रक 2 अप्रैल को हापुड़ पहुंचना था। 1 अप्रैल को ट्रक चालक रोहित यादव, निवासी कुशीनगर से संपर्क हुआ था, जिसने माल को निर्धारित समय पर पहुंचाने की बात कही थी। हालांकि, 2 अप्रैल की रात के बाद ट्रक और चालक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
व्यापारी की ओर से जब ट्रक और चालक से संपर्क नहीं हो पाया, तो ट्रांसपोर्टर ने ट्रक चालक रविंद्र यादव के खिलाफ कुशीनगर जनपद में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
व्यापारी ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर माल की बरामदगी की मांग की है।