जनपद हापुड़ में ढाई लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र पुलिस ने गुरुवार की शाम को हुई ढाई लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश कर दिया है। रंगदारी वसूली व आईटी एक्ट के तहत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रुपए बरामद किए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
21 लाख रुपये हड़पने के लिए कुछ आरोपितों थाना देहात क्षेत्र के रहने वाले लकड़ी व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया। पहले महिला से उसके शारीरिक संबंध बनवाए और फिर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी के बेटे से 250000 रुपये की रंगदारी वसूली गई। इसके बाद बदमाशों ने रुपये लूट कर ले जाने का षडयंत्र रच दिया। मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं
अभियुक्त रविन्द्र के कहने पर वादी तरुण गोयल पुत्र मदनलाल निवासी नई मण्डी पटना मोड थाना हापुड देहात जनपद हापुड द्वारा दिनांक 25.05.23 को शाम के समय करीब 07.00 बजे कुचेसर चौपला के पास दो लाख पचास हजार रुपये लूट की सूचना दी गयी थी। मौके पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंचकर घटना की जाँच करते हुए लूट की सूचना को झूठा पाया गया। अभियुक्तगण द्वारा वादी के पिता की वीडियो न वायरल करने के एवज में रंगदारी ली गयी थी जिसके आधार पर वादी की तहरीर पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु०अ०सं० 170/23 धारा 386,504,506 भादवि व 67A आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात के नई मंडी के टिम्बर व्यापारी तरुण गोयल ने गुरुवार की शाम को कुचेसर चौपला के पास ढाई लाख रुपए की लूट की सूचना दी थी। लूट की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। व्यापारी ने पुलिस को बताया सोविन्द्र कुमार निवासी ग्राम दयानगर थाना बाबूगढ़ का उसके पिता के साथ करीब एक महीने पहले तक सूकर पालन का काम था। उसके पिताजी के सोविन्द्र पर सूकर पालन के 21 लाख रुपये बकाया हैं । सोविन्द्र ने इसके पिताजी को योजनाबद्ध तरीके से 22 मई को अपने फार्म पर बुलाकर एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना ली
[banner id="981"]