
जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव खेड़ा की रहने वाली काजल उर्फ राधिका ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का विवाह पांच वर्ष पूर्व गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र निवासी सुमित गोस्वामी से हुआ था।
शादी में लड़की पक्ष ने करीब 15 लाख रुपये का दहेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने स्विफ्ट कार और तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। पीड़िता के इनकार करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
काजल का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। गर्भवती होने की सूचना देने पर भी उसे नहीं बख्शा गया और फिर से मारपीट की गई।
मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की, जिसके आधार पर पति, ननद, जेठ और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर लगाम लगाने के लिए अब ज़रूरत है कड़े कानूनों के साथ सख्त कार्यवाही की।