
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया, जिसमें उसका पुत्र, पुत्रवधू, पुत्री और पोत्री घायल हो गए।
घटना के दौरान पुत्रवधू ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस को आता देख फरार हो गए।
महिला के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे उसका पुत्र घर के बाहर रखी ईंटों को अंदर ला रहा था। तभी मोहल्ले का अनीश व उसके बेटे रिहान और सलमान उर्फ सोनू लाठी-डंडों और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। उन्होंने विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता की।