Hapur news-घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, महिला से छेड़छाड़

Hapur news-घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, महिला से छेड़छाड़
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के चार लोग घायल हो गए, और आरोपियों ने एक महिला से छेड़छाड़ भी की।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे, जब उनका पुत्र घर के बाहर रखी ईंटों को अंदर ले जा रहा था, तभी मोहल्ले के ही अनीस, उसके पुत्र रिहान और सलमान उर्फ सोनू लाठी-डंडों और धारदार फावड़ा लेकर घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।
जब महिला की पुत्रवधू, पुत्री और पोती बचाने के लिए आगे आईं, तो उन पर भी हमला किया गया। इस दौरान आरोपियों ने महिला की पुत्रवधू से छेड़छाड़ भी की। हमले में चारों घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी रिहान और सलमान जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, जबकि अनीस को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया।
महिला का आरोप है कि अनीस के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह पिछले कई दिनों से उनके परिवार को धमका रहा था।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अनीस, रिहान और सलमान उर्फ सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।