Hapur news- राधा-कृष्ण भक्ति के रंग में रंगे लायंस क्लब के सदस्य

Hapur news- राधा-कृष्ण भक्ति के रंग में रंगे लायंस क्लब के सदस्य
लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में रविवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। कृष्ण बने रोहित ने जब मंच पर भजनों पर नृत्य करना शुरू किया तो पूरा पंडाल बरसाना और ब्रज के रंग में रंग गया।
राधा-कृष्ण भक्ति से गूंजा समारोह
कार्यक्रम के दौरान जब रोहित ने कृष्ण का स्वरूप धारण कर भजनों पर नृत्य किया तो वहां मौजूद हर भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में डूब गया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने सबको ब्रज और बरसाने की होली की याद दिला दी। समारोह में शामिल लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष ने कृष्ण भक्ति पर दिया संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष विनीत ने कहा कि, “भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर थे। उन्होंने गीता के माध्यम से निष्काम कर्मयोग का मार्ग दिखाया।” उन्होंने कहा कि होली मिलन जैसे आयोजन समाज में एकता और प्रेम का संदेश देते हैं।
चेतना शुद्ध करने का मार्ग है भक्ति
मंच का संचालन कर रहे डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि जैसे सागर की हर बूंद में सागर के सारे गुण होते हैं, उसी प्रकार हमारी चेतना में भी ईश्वर की चेतना के सभी गुण होते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की भक्ति हमें सकारात्मक ऊर्जा और कर्मयोग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।
समारोह के दौरान हुआ भव्य रंगारंग कार्यक्रम
समारोह के दौरान भजनों की गूंज, गुलाल के रंग और कृष्ण भक्ति के उत्साह ने सभी को भावविभोर कर दिया। क्लब के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे के सुख-समृद्धि की कामना की।
उपस्थित रहे गणमान्य लोग
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें डा. अनिल बाजपेई, अध्यक्ष विनीत, रोहित, राकेश कुमार, अरुण शर्मा, संजय गुप्ता, सुनील जैन, मनोज अग्रवाल, विकास मित्तल, प्रमोद जैन, अजय गुप्ता, रमेश चौहान आदि शामिल रहे। सभी ने मिलकर राधा-कृष्ण भक्ति में डूबकर होली के रंगों का आनंद लिया।