
एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्पोर्ट्स-डे
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निजामपुर बाईपास के पास एसए
इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जहां छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने तालियों के साथ अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
हापुड़ के जाने-माने एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को आयोजित एनुअल स्पोर्टस डे की शुरुआत अतिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रतियोगिताओं व बच्चों की परफॉर्मेंस से पहले निकाली गई मशाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चार-चांद लगा दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व जिला संघ संचातक नानक चंद ने कहा कि बच्चों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। बच्चे राष्ट्र की अमूल्य निधि है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एसए स्कूत द्वारा उठाया गया कदम ऐतिहासिक है।
वहीं स्कूल के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल सतपाल तोमर ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा स्कूल के शिक्षकों ने भी अपना पूरा योगदान दिया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे छात्रों के अभिभावकों को आश्वासन दिया कि एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य उज्जवत करेंगे।
स्कूल की डायरेक्टर जय श्री सिंह तोमर ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को मोबाइल और टीवी लत न पड़ने दे।
उन्हें दूर रखें और इसी के चलते स्कूल में स्पोट्र्स डे का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि आज की तारीख में व्यायाम ही स्वस्थ रहने का राज है। ऐसे में स्पोर्ट्स
एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए जिसके चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कैसी ड्रेस शो, योगा परफॉर्मेंस, गुड पार्टनर रेस, फूट्स एंड वेजिटेबल रेस, बटरफ्लाई और भवरा रेस, छोटा भीम लड्डू रेस के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसी के साथ विजयी छात्रों का मनोबत बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
[banner id="981"]