
मेरठ- लाखों की सेंधमारी के मामले एटीएम की रखवाली करने वाला हापुड़ निवासी गिरफ्तार
हापुड़ के आनंद विहार के रहने वाले शुभांशु शर्मा समेत दो लोगों को मेरठ
पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुभांशु शर्मा पर एटीएम के संरक्षण की जिम्मेदारी है जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर एटीएम में सेंधमारी की और लाखों रुपए निकाले। 68 लाख रुपए की सेंधमारी से मामला जुड़ा है जिसमें पुलिस ने 14 लखर रुपए बरामद कर लिए हैं।
27 फरवरी को मेरठ के ब्रह्मपुरी का एटीएम ऑडिट टीम को खाली मिला था। इसके बाद शक की सुइयां घूम गई। मेरठ की पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि सब एरिया के पास संचालित एसबीआई एटीएम में लाखों रुपए की चोरी हो गई है। बैंक टीम ऑडिट के लिए पहुंची तो वारदात का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि शुभांशु शर्मा अपने दोस्त कपिल निवासी बहजादपुर पलावदा के साथ मिलकर एटीएम खाली करता था। कपिल वारदात से पहले एटीएम में लेकर सीसीटीवी कैमरे की तार काट देता था। जरूरत के अनुसार जब चाहे वह एटीएम से नकदी निकाल लेता। जैसे ही एटीएम के ऑडिट की जानकारी मिलती तो वह दूसरे एटीएम से रकम निकालकर उस एटीएम की रकम पूरी कर देता था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
[banner id="981"]