
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हापुड़ के शिव बाल मंदिर में आयोजित हुई और विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य बिंदु:
आयोजन: स्व. जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व. कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में
स्थान: शिव बाल मंदिर, हापुड़
मुख्य अतिथि: मुकेश कुमार तोषनीवाल और लेखाकार शशांक बंसल
विशिष्ट अतिथि: प्रो. डॉ. जे.पी. गर्ग (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, एसएसवी डिग्री कॉलेज)
विजेता प्रतिभागी:
प्रथम: अनुष्का कश्यप (कक्षा 8)
द्वितीय: प्रतीक सिंह (कक्षा 8)
तृतीय: मोहिनी कश्यप (कक्षा 7)
चतुर्थ: हर्षित (कक्षा 6)
पंचम: रिया (कक्षा 7) व आदित्य गौतम (कक्षा 7)
छठा स्थान: दीपांशु (कक्षा 5), मनीष कुमार (कक्षा 7), काव्या (कक्षा 7), मनोरमा (कक्षा 5)
प्रेरणादायक संबोधन:
प्रो. डॉ. जे.पी. गर्ग ने बच्चों को स्वामी रामतीर्थ के संस्मरणों से प्रेरित किया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
क्या ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए और भी स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए?
[banner id="981"]