
Hapur news-डीआरएम ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
डीआरएम राजकुमार सिंह शनिवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने
विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जरूरी सवाल पूछे और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे का विकास कार्य शत-प्रतिशत मानकों के साथ पूरा करें। स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता व मानकों की जानकारी लेते रहे।
हापुड़ रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में हुआ है। इसके अनुसार ही यहां का सौंदर्यकरण कार्य हो रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन के व्यस्त स्टेशनों में शामिल है। भविष्य में बढ़ते ट्रेनों के ठहराव को देखते हुए स्टेशन का विकास किया जा रहा है। शनिवार को डीआरएम रेलवे स्टेशन और दोयमी फ्लाईओवर के बीच रेलवे लाइन पर किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, मुख्य द्वार, रेलवे अस्पताल, पार्किंग एरिया, टिकट काउंटर, एटीवीएम का भी निरीक्षण कर संबंध को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली ने डीआरएम राजकुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन के समीप स्थित वाल्मीकि मंदिर के रास्ते का मुद्दा उठाया और डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपे। साथ ही समाधान की मांग उठाई।
[banner id="981"]