
पत्नी और साली ने रची साजिश, प्रेमी व उसके दोस्त ने मिलकर मार डाला जानें दोनों बहनों का मोटिव
अजय की हत्या के बाद उसकी पत्नी संगीता अपने प्रेमी अवनीश से शादी करना चाहती थी। वहीं संगीता की बहन पूनम को लगता था कि उसके पति अनुज को अजय ने ही जादू टोना करके मरवाया है। पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं, चौथा फरार है।
जानी थाना क्षेत्र के गांव कुसैड़ी में अजय उर्फ बिट्टू की हत्या की साजिश पत्नी संगीता और साली पूनम ने रची थी। संगीता के प्रेमी अवनीश और उसके साथी आशु ने हत्या की। वारदात के बाद संगीता और अवनीश शादी करना चाहते थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल चौथे आरोपी आशु की तलाश जारी है।
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में हत्याकांड के खुलासे की जानकारी दी। बताया कि कुसैड़ी निवासी अजय का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर पड़ा मिला था। इस संबंध में जानी थाने पर उसके भाई हरिओम ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि मृतक अजय उर्फ बिट्टू की पत्नी संगीता की दोस्ती अवनीश निवासी खरजीवनपुर खिमावटी थाना मुरादनगर, गाजियाबाद से है। संगीता की बहन पूनम की शादी भी कुसैड़ी में ही इसी परिवार के अनुज से हुई थी। पूनम और संगीता दोनों सगी बहनें हैं। अजय उर्फ बिट्टू और अनुज दोनों चचेरे भाई थे। पूनम ने ही संगीता की दोस्ती अवनीश से कराई थी।
बीमारी से मौत के बाद जादू-टोना कराने का था शक
एसपी देहात ने बताया कि पूनम के पति अनुज की मृत्यु एक साल पहले बीमारी से हुई थी। पूनम समझती थी कि अनुज की मृत्यु उसकी बहन संगीता के पति अजय उर्फ बिट्टू द्वारा जादू-टोना कराने से हुई है। अनुज की मृत्यु के बाद पूनम ने अजय उर्फ बिट्टू को मरवाने की ठान ली थी, लेकिन यह बात किसी को नहीं बताई थी। अजय उर्फ बिट्टू शराब पीने का आदी था। वहीं संगीता के देवर दीपू से गहरे संबंध थे। जिसको लेकर अकसर संगीता और अजय में झगड़ा होता रहता था। अजय अब पूनम को भी परेशान करने लगा था। इसी दौरान पूनम का संपर्क अवनीश से हुआ। अवनीश की पत्नी की मृत्यु कारोना काल में हो जाने के कारण अवनीश भी शादी करना चाहता था।
पूनम ने छह महीने पहले अजय को ठिकाने लगाने की ठान ली थी
पूनम ने अपनी बहन संगीता से करीब 6 महीने पूर्व से अवनीश से बात कराना शुरू कर दिया। संगीता अपने पति अजय से परेशान होकर उससे दूरी बनाने लगी और अवनीश के नजदीक आ गई। दोनों ने मिलकर अजय की हत्या करने की योजना बनाई। अजय हरिद्वार गन्ना क्रेशर पर लोडर चलाता था। तीन दिन पहले वह शादी में गांव आया था। 25 फरवरी को मोदीनगर से ट्रेन पकड़कर उसे जाना था। जब वह रास्ते में जा रहा था तो गांव का ही आशू को उसने साथ ले लिया।
काम का झांसा देकर दिए पांच हजार
अवनीश ने अजय के मोबाइल पर फोन कर बताया कि मेरे पास गन्ने का क्रशर है, जिस पर लोडर चलाने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है। घर के नजदीक काम मिलने के कारण अजय तैयार हो गया। उसने 10 हजार रुपये एडवांस की मांग की तो अवनीश ने एटीएम से पांच हजार रुपये निकालकर दे दिए। उसके बाद अवनीश ने शराब खरीदी और तीनों ने पी।
दोनों बहनें बोलीं, हमें अजय की लाश देखनी है
एसपी देहात ने बताया कि शराब पीने के दौरान अवनीश की संगीता तथा पूनम से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि अजय की लाश हम दोनों देखना चाहती हैं, इसलिए गांव के नजदीक ही उसकी हत्या करो। अजय के रास्ते से हटने पर संगीता और अवनीश की शादी हो जाएगी। अवनीश, आशु तथा अजय बाइक पर आए। तीनों ने अनिल निवासी कुसैड़ी के बाग के पास लगे हैंडपंप पर बची हुई शराब पी। अजय को अधिक मात्रा में पिला दी। नशा अधिक होने पर अजय का सिर हैंडपंप मे मार दिया।
अजय ने घायल अवस्था में बाग की तरफ भागना चाहा तो गिराकर अवनीश ने गला दबाया। आशु ने नाक-मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पूनम से काम हो जाने की बात बताई और वहां से बाइक लेकर भाग गए।