
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बुक में हापुड़ के आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम ने कराया नाम दर्ज
(हापुड़) मोहल्ला रामगढ़ी की निवासी सतीश कुमार गौतम पुत्र सिद्धार्थ गौतम ने अपनी कला की छाप छोड़कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर किया मुकाम हासिल ।
आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर से 108 कलाकारों को (महाकुंभ) प्रयागराज मेले में आमंत्रित किया था जिसमें मेरा भी चयन हुआ और 27 फरवरी महाशिवरात्रि वाले दिन को 108 कलाकारों में शामिल हुए और वहां पर 108 कलाकारों ने 108 मिनट में 2/3 फीट केनवास पर पेंटिंग बनाकर पूरा किया ।
जो कि आज तक महाकुंभ के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है ।
आपको बता दें कि आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी परिचय लेते हुए सम्मानित कर चुके हैं और भी काफी स्तरों के कला प्रतियोगिता में विजेता रह चुके हैं ।
सिद्धार्थ गौतम के शिक्षक डॉ0 संघर्ष शर्मा और आर्ट डायरेक्टर अशोक सिंह चौहान उपस्थित रहे।
[banner id="981"]