
ट्रैक्टर में लगी आग
tractor caught fire
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मीरारेती में रहने वाले नूर मोहम्मद के
ट्रैक्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। नूर मोहम्मद का कहना है कि उसने मंगलवार की रात को ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा किया था। बुधवार की सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टर संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ था। इससे उसे काफी नुकसान हुआ है। जले हुए ट्रैक्टर को देख ग्रामीण के होश उड़ गए। इस दौसान किसी को चोट नहीं आई।
[banner id="981"]