
हापुड़ में वायरल हुई तेंदुए की वीडियो, वन विभाग मौके पर
Leopard’s video went viral in Hapur, forest department on the spot
जनपद हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार
की सुबह वायरल हुई। वायरल वीडियो जनपद हापुड़ की बताई जा रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गांव धनावली अट्टा से कोटा मार्ग के बीच की है जहां एक तेंदुआ दिखाई पड़ रहा है। जैसे ही मामले की जानकारी वन विभाग को मिली तो टीम तुरंत हरकत में आई। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच पड़ताल में गांव पहुंच गई है। हालांकि EHAPUR NEWS वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन वन विभाग की जांच लगातार जारी है।
हापुड़ के गांव धनावली से कोटा मार्ग के बीच की यह वीडियो बताई जा रही है। वीडियो के अनुसार रात के समय कार में सवार कुछ लोग जा रहे थे कि उनका सड़क किनारे बैठे तेंदुए से सामना हुआ। इस दौरान कार में सवाल लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो कि जनपद हापुड़ की बताई जा रही है। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया की टीम गठित कर दी गई है जो गांव में वीडियो की जांच कर रही है। यदी तेंदुआ होगा तो उसे पकड़ा जाएगा।
[banner id="981"]