
नगर पालिका टैक्स बढ़ाने पर अड़ी, फूट सकता है लोगों का गुस्सा
The municipality is adamant on increasing the tax, people’s anger may burst out
नगर पालिका परिषद हापुड़ के जलकर व गृहकर में भारी वृद्धि करने की
जिद पर अड़ी होने के कारण नागरिकों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और यह गुस्सा बाजार बंद, हड़ताल जैसे आंदोलन का रुप लेकर कभी भी लावा बनकर फूट सकता है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में हापुड़ के व्यापारिक, सामाजिक संगठन एकजुट होना शुरु हो गए है जिसकी एक झलक 25 फरवरी को परिषद के सभागार में जलकर, गृहकर को लेकर परिषद की बैठक में दिखाई दी है।
हापुड़ संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाला छावनी वाले, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने चेतावनी दी है कि यदि परिषद ने भारी कर वृद्धि के प्रस्ताव को वापिस नहीं लिया तो हापुड़ का व्यापारी एक जुटता के साथ आंदोलन का बिगुल बजा देंगे।
प्रस्तावित कर वृद्धि के विरोध मेः हापुड़ संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, कसेरा एसोसिएशन, पंजाबी सभा समिति हापुड़, हापुड़ कैमीस्ट एंड ड्रशिस्ट एसोसिएशन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार एसोसिएशन, गुड़-गल्ला एसोसिएशन, हापुड़ स्टेशनरी, कपड़ा एसोसिएशन आदि सहित अनेक सभासद विरोध के मैदान में है।
[banner id="981"]