
गन्ने की फसल में आग लगने से हड़कंप
Panic due to fire in sugarcane crop
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में एक किसान की गन्ने की फसल जलने
से उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान की करीब पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई जिससे किसान का दो ताख रुपए का नुकसान हो गया। किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब गांव बासतपुर के किसान राजकुमार के खेतों के ऊपर से गुजर रही 33 हजार किलोवाट की हाइट टेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गन्ने की फसल ने आग पकड़ ली। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान राजकुमार की पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। आसपास कम कर रहे लोगों ने तुरंत किसान को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि उसने पांच बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे किसान राजकुमार का करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से उचित मुहावजे की मांग की है।
[banner id="981"]