
डीआईजी मेरठ ने की महत्वपूर्ण बैठक
DIG Meerut held an important meeting
डीआईजी मेरठ द्वारा रेंज के सभी जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध
समीक्षा गोष्ठी आहूत कर शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह बैठक मेरठ में आयोजित की गई। इस दौरान डीआईजी मेरठ ने कहा कि ऑपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत कार्यवाही में तेजी लाई जाये और शस्त्र दुकानों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर लिया जाए।
विगत 10 वर्षों में जितनी अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है। उनके अपराधियों का सत्यापन कराकर कार्यवाही करायें। पॉक्सो एवं SC/ST एक्ट के जो अभियोग दो माह से अधिक अवधि से लम्बित है उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारम कराया जाए।
[banner id="981"]