Hapur – उमेश नामक व्यक्ति के साथ मारपीट
मामले में 04 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Hapur - A man named Umesh was
assaulted.
Hapur – सोशल मीडिया पर वायरल उमेश नामक व्यक्ति के साथ मारपीट के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि दिनांक 21/22/05/ 23 की रात्रि में लाखन ठेके पर उमेश व इसके 02 अन्य साथी लाखन ग्राम स्थित बीयर के ठेके के पास रास्ते पर पास शराब के नशे में रास्ते में आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशान व गाली गलौच कर रहे थे व उसके बाद ग्राम लाखन स्थित बीयर के सरकारी ठेके का शटर जोर जोर से पीटने लगे। जिसके बाद सेल्समैन ने ऐसा करने से मना किया
तो उसके साथ भी गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे तथा शोर शराबा होने पर आस पास फैक्ट्रियों में काम करने वाले व्यक्ति इकट्ठा हो गयी और भीड व उपरोक्त तीनो व्यक्ति के बीच मारपीट हो रही थी। जिसके बाद सेल्समैन द्वारा उक्त सूचना चौकी छिजारसी पर दी गयी सूचना पर उ0नि0 रविकान्त गिरि मय हे०का 218 सतेन्द्र सिंह मय का 368 सुरेन्द्र सिंह व एचसी 385 कृपाशंकर के मौके पर पहुचे।
जिनके द्वारा तीन व्यक्ति जिनके नाम क्रमश: कुलदीप पुत्र राजेश सिंह, 2. मोहित पुत्र खेमपाल, 3. उमेश तोमर पुत्र राजेश सिंह निवासीगण ग्राम लाखन थाना पिलखुवा जनपद हापुड को मौके पर पहुचे तो पाया कि तीनो व्यक्ति पहले से ही काफी नशे की हालत में थे तथा आपस में भी लड-झगड़ रहे थे।
जिन्हे सेल्समैन व पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया व थाना पिलखुवा भिजवाया गया। जिसके बाद उ0नि० रविकान्त गिरि के द्वारा उपरोक्त तीनो व्यक्तियो के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच करायी गई तो उ०नि० रविकान्त गिरि, हे0का0 216 सतेन्द्र सिंह, का 386 सुरेन्द्र सिंह व एचसी 385 कृपाशंकर द्वारा लापरवाही बरते जाना पाया गया
तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया तथा प्रकरण की जांच श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।
[banner id="981"]