हापुड़ – तरबूज दे रहे भीषण गर्मी से राहत… तरबूज़ो की बिक्री में हुआ इजाफा
अवनीश पाल सिंह
Hapur – Watermelons are giving relief
from the scorching heat …
The sale of watermelons has
increased
शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है तरबूज,
Hapur-जनपद में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है मई के महीने में गर्मी अपने शबाब पर है ऐसे मौसम में सबसे ज़्यादा लोगो को पसंद आने वाला तरबूज इन दिनों बाजारों में खास धूम मचाये हुए है। खास बात ये है की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के खादर में पैदा होने वाला तरबूज अपनी लाली और मिठास के बल पर लोगो के दिलो पर खूब राज कर रहा है ।वही गर्मी के दिनों में माधुरी तरबूज़ भी लोगो के शरीर में पानी से होने वाली कमी को भरपूर पूरा करता है। इन दिनों गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है ऐसे में तरबूज़ की डिमांड बढ़ गई है। इस बार माधुरी और हिरमिन्जी नसल के तरबूज की बढ़ी फसल को देख़ कर तरबूज की पैदावार करने वाला किसान कॉफ़ी खुश नजर आ रहा हैं ।
बाजारों में बिकने वाला माधुरी तरबूज की डिमांड
बाजारों में बिकने वाला माधुरी तरबूज की डिमांड काफी बढ़ गई है लोग माधुरी की सिर्फ लाली ही नहीं उसकी मिठास को खूब पसन्द कर रहे है। गर्मी से बचने के लिए लोग माधुरी तरबूज के साथ साथ काले हिरमिनजी और खरबूज़ो की जम कर खरीदारी कर मौसम के इस फल का लुत्फ् उठा रहे है। पिछली बार के मुताबिक इस बार तरबूज मँहगे दामों पर बिक रहे हैं जहां पिछली बार 10 से 15 रूपए किलो तरबूज बिकता था ।
25 रुपए किलो तरबूज बिक रहा है।
वहां इस बार 20 से 25 रुपए किलो तरबूज बिक रहा है। स्थानीय अतुल शर्मा और सार्थक शर्मा का कहना है कि हापुड़ में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है ऐसे में तरबूज में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है और शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है जिसकी वजह से हर दिन लोग तरबूज का सेवन कर रहे हैं। उधर दुकानदारों की बात माने तो उन्होंने कहा है कि इस बार की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है क्योंकि मार्च के महीने से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू किया था । जिसकी वजह से तरबूज और खरबूजे की खेती काफी अच्छी हुई है इस बार भी तरबूज पर महंगाई का असर है जिसके बाबजूद भी लोग जमकर के खरीदारी कर रहे हैं । हालांकि जब तक बरसात का मौसम नहीं आएगा तब तक तरबूज की बिक्री में हर दिन इजाफा देखने को मिलेगा।
बाजारों में माधुरी तरबूज की धूम
.. हर साल की तरह इस बार भी बाजारों में माधुरी तरबूज की धूम है क्योंकि गर्मी के दिनों में लोग इसका सेवन कर न सिर्फ अपने कालेजो को तर करते है बल्कि इस की खूबसूरती और लाली के साथ मिठास भी अपनी तरफ खीचने में कोई कसार नहीं छोड़ती है। वैसे माधुरी के इलावा पहले से लोगो के बीच अपनी छाप ज़माने वाला हिरमिन्जी तरबूज भी लोगो की पसंद बना हुआ है।