

हापुड़ नगर पुलिस ने चित्तौली रोड पर खेत में मिले शव की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रस्सी का टुकड़ा भी बरामद किया गया है।
जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी और मृतक एक-दूसरे को जानते थे। घटना के दौरान दोनों ने साथ में शराब पी थी, और इसी दौरान हुए झगड़े में आरोपी ने रस्सी से गला दबाकर मृतक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।