घर वाले कर रहे थे -बरात की तैयारी, दुल्हे ने भर दी प्रेमिका की मांग
The family members were preparing for the marriage ceremony,
the groom fulfilled the demand of the girlfriend
संतकबीरनगर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक युवक की रविवार को बरात जानी थी। घर में कई दिनों से मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। नाते-रिश्तेदारों का आना जारी था। शनिवार को घर वाले बरात की तैयारियों को एक बार फिर से परखने में लगे हुए थे। हिसाब लगा रहे थे कि बरात में कितने लोग जाएंगे।
उन्हें ले जाने की व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। खासतौर पर बुजुर्ग रिश्तेदारों को कोई दिक्कत न हो। इसी बीच, सूचना मिली कि बेटे ने गांव की ही प्रेमिका की मांग भर दी है। सुनते ही परिजन अवाक रह गए। किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या। काफी सोच-विचार के बाद वे कोतवाली पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
छोटे भाई की बरात ले जाने पर विचार
Thoughts on taking younger brother’s wedding procession
अब परिजन युवक के छोटे भाई की बरात ले जाने पर विचार कर रहे हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के तामेश्वरनाथ चौकी अंतर्गत एक गांव का है। गांव के 22 वर्षीय युवक का 21 वर्षीय सजातीय युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों घर वालों से छिपकर मिलते रहते थे। इन सबके बीच, युवक के घर वालों ने उसकी शादी धनघटा क्षेत्र में तय कर दी।
प्रेमिका के घर पहुंचा और उसकी मांग भर दी
Reached girlfriend’s house and filled her demand
रविवार को बरात जानी थी। युवक ने अपने पिता से अपने प्रेम संबंध और प्रेमिका से ही शादी करने की बात बताई, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने समाज में बेइज्जती का हवाला देकर युवक को चुप करा दिया। युवक ने उनके सामने तो चुप्पी साध ली, लेकिन मन ही मन कुछ निर्णय कर लिया। शनिवार को जब घर के लोग अगले दिन बरात ले जाने की तैयारी में जुटे थे, युवक प्रेमिका के घर पहुंचा और उसकी मांग भर दी।
इस बात की जानकारी होते ही दोनों परिवारों में खलबली मच गई। युवक के परिजन कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पूरी बात बताई और बेटे की शादी तय जगह कराने में मदद की गुहार लगाई। मसले पर चर्चा चल ही रही थी कि प्रेमिका भी पुलिस के पास आ धमकी। उसने प्रार्थना पत्र देकर युवक से प्रेम संबंध और शादी की जानकारी दी और अपने घर वालों से जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
युवक और उसके बीच शारीरिक संबंध
physical relationship between the young man and his
प्रेमिका का कहना है कि युवक और उसके बीच शारीरिक संबंध हैं। कोतवाली में दोनों परिवारों के लोगों के साथ ही गांव के कई गणमान्य लोग भी पहुंचे थे। सबने विचार-विमर्श के बाद तय किया कि युवक की जगह उसके छोटे भाई की बरात ले जाई जाए। अब युवक के घर वाले लड़की पक्ष से बात कर आगे की तैयारी में जुटे हैं।
सर्वेश राय, कोतवाल ने बताया
Sarvesh Rai, Kotwal told
प्रेमी और प्रेमिका बालिग हैं। दोनों शादी कर साथ रहना चाहते हैं तो पुलिस कैसे रोक सकती है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पक्षों को विवाद न करने की हिदायत दी गई है।
[banner id="981"]