
UP-मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म बहाने से अपने घर ले गया युवक और बनाया शिकार, थाने से छोड़ा आरोपी
UP- In Meerut, a young man took a class 5 student to his house on the pretext of raping her and made her a victim, the accused was released from the police station
12 साल की किशारी स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। मां ने उससे पूछताछ की तो उसने रोते हुए सारी बात बता दी। इस घटना के विरोध में लोगों ने थाने पर हंगामा कर दिया।
टीपीनगर में कक्षा पांच की छात्रा से घर के पास दूसरे मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। परिजन और मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग के लिए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड स्थित एक कालोनी में 12 वर्षीय छात्रा रहती है। वह कक्षा पांच में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर में वह वापस घर पहुंची। शनिवार को परिजनों को कुछ शक हुआ तो मां ने पूछताछ की। मां को बताया कि घर के पास दूसरे मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया।
आरोपी ने छेड़छाड़ की और फिर दुष्कर्म कर दिया। परिवार छात्रा को लेकर टीपीनगर थाने आ गया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक को भी दबोच लिया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे छोड़ दिया गया। दरोगा पर आरोप है कि उसने युवक के नशेड़ी होने का हवाला देकर छात्रा के परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
शाम को मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष और सपा नेता शैंकी वर्मा अपने कुछ साथियों को लेकर थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी टीपीनगर सुबोध कुमार सक्सेना से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे से वारदात की पुष्टि कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की लोकेशन वारदात स्थल के आसपास मिलती है, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]