

Hapur news- कुचेसर रोड चौपला के दो दूध प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दूध और घी के नमूने जांच के लिए भेजे
हापुड़ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कुचेसर रोड चौपला स्थित दो दूध प्लांट पर छापा मारकर दूध और देसी घी के 6 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश और हापुड़ जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. गंगवार और प्रियंक श्रीवास्तव समेत विभागीय टीम शामिल थी।
दिनेश डेयरी चिलिंग सेंटर, कुचेसर रोड चौपला, हापुड़
हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, कुचेसर रोड चौपला
सभी 6 सैंपल को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।
रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी भी सैंपल में मिलावट या अशुद्धता पाई गई, तो संबंधित डेयरी प्लांट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग का यह अभियान शुद्धता सुनिश्चित करने और मिलावटखोरी रोकने के लिए चलाया गया।
हापुड़ में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की सख्त निगरानी की जा रही है।