
पिलखुवा-जबरन मकान खाली कराने के मामले में बसपा नेता पर मुकदमा
Pilkhuwa- Case filed against BSP leader for forcefully vacating house
हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के शमशाद रोड पर जबरन मकान खाली कराने के मामले में बसपा नेता आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो दिन पहले इस विवाद के चलते एक युवती ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर और बसपा नेता आबिद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आबिद बसपा के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।