

हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के आठ मोहल्लों में लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
वार्ड 14: मोहल्ला खुर्जा पेंच – साइड गलियों का निर्माण
वार्ड 16: मेरठ रोड, जैन मंदिर वाली गली
वार्ड 29: गांधी गंज – नाली व सीसी सड़क
मोहल्ला कसेरठ बाजार: चक्की वाली गली – नाली व सीसी रोड
मोहल्ला शिवपुरी: गत्ता फैक्टरी के पास सड़क
वार्ड 23: रेलवे रोड, सूरजगंज – डॉ. नरेंद्र मोहन के बर वाली गली
वार्ड 34: श्रीनगर – ओपी गुप्ता के मकान से राकेश शर्मा के मकान तक
मोहल्ला रामगंज: नाली व इंटरलॉकिंग सड़क
इससे क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
क्या आप जानना चाहेंगे कि इन सड़कों के निर्माण का कार्य कब तक पूरा होगा या किसी विशेष क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर कोई अपडेट चाहिए?