हापुड़ में हिंदी पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम में पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला
स्थान – हापुड़
यूपी के जनपद हापुड़ में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर एसएसवी इंटर कॉलेज में कर्यक्रम मे पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य है डॉ अंजू बाला, प्रेस वार्ता के दौरान डॉ अंजू बाला ने कहा के आयोग लगातार काम कर रहा है, पिछले 4 दिन से हम बिहार में थे सरकार की जो योजनाएं हैं वह अनुसूचित जाति के लोगों को मिल रही है या नहीं अगर नहीं मिलेंगे तो हम उनकी समीक्षा बैठक करते हैं, वही हमारा योग अगर कहीं अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार होता है रेप होता है, वहाँ हम तत्काल जानकारी करते है अगर f.i.r. में कोई कमी होती है तो उसमे कार्यवाही कराई जाती है, अगर कहीं किसी अनुसूचित वर्ग को कोई परेशान कर रहा है या शोषण कर रहा है प्रताड़ित कर रहा है चाहे वह सरकारी अधिकारी हो या कोई भी हो जो सजा निश्चित होती है सभी के लिए समान कानून है वही बिहार जाने पर हमें पता चला जो एजुकेशन स्तर बढ़ना चाहिए था वह बढ़ा नहीं वही क्राइम रेट 4 साल से अभी दूसरे नंबर पर ही है बिहार में कानून बन रहा है उसमें तब्दीली हो रही है ऐसे अपराधी के लिए जो एचसी वर्ग के अधिकारी को 1994 में मार दिया गया था, आनंद मोहन जैसे अपराधिक जो अंदर थे और स्टेट में कानून के तब्दीली करके वह बाहर आ जाते हैं अभी मैंने इस मामले मे चीफ सेक्रेटरी डीजीपी से जवाब मांगा है वहीं दिल्ली में बैठे महिला पहलवानों पर सवाल करने पर अंजू बाला सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया
[banner id="981"]