

हापुड़: स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद हापुड़ में 70 ग्रामों के 20,226 लाभार्थियों को उनके मकानों का मालिकाना हक देने वाले “घरौनी” प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रामीण संपत्ति अधिकार सुनिश्चित करने की ऐतिहासिक पहल का हिस्सा है।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को उनके मकानों पर मालिकाना हक मिला है। यह योजना ग्रामीणों के जीवन में स्थायित्व लाने और विवादों को समाप्त करने में मददगार साबित होगी। अब कोई भी उनके घर पर अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा।”
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा, “घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीणों को न केवल संपत्ति का वैध अधिकार मिलेगा, बल्कि इससे राजस्व विवाद भी कम होंगे। डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड्स से भू-माफिया के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और लोग बिना किसी झंझट के बैंकों से लोन लेकर अपना व्यवसाय या स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।”
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, हापुड़ विधायक विजयपाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, और भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
स्वामित्व योजना का यह सफल क्रियान्वयन ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।