
ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, एक घायल
पिलखुवा। कोतवाल क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर
एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया। वही सड़क हादसे की वजह से हाईवे पर अन्य वाहनों की रफ्तार थम गई और देखते ही देखते जाम लगना शुरू हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दी और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 लाखन मसोता कट के समीप गाजियाबाद की ओर एक बाइक पर दो युवक विवेक और नंदराम सवार होकर कही जा रहे थे। बताया जाता है कि दोनों बिजली फिटिंग का कार्य करते थे। लोगोके मुताबिक पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गई। इस दौरान बाइक चालक विवेक उम्र 16 वर्ष निवासी गोरखपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी मध्यप्रदेश के रहने वाले नंदराम घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार विवेक उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।