
शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाये गए आयुष्मान कार्ड
पिलखुवा। 70 वर्ष से अधिक नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विकास रत्न शाखा द्वारा शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनाने का द्वितीय शिविर
नगर के चंडी रोड पर स्थित आर्य समाज मंदिर पर लगाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ डॉ0 सुनील त्यागी शामिल हुए। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आज सरकार हर वर्ग के लोगो के लिए काम कर रही है। लोगो को अपना इलाज कराने में कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए 70 वर्ष से अधिक नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में आये लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
वही कार्यक्रम में सीएमओ सुनील त्यागी ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का आश्वसन दिया और इस योजना के बारे में सभी को बताया। शिविर मे डॉ. जाहिर व ई.राहुल कुमार द्वारा आज 75 आयुष्मान कार्ड और बनाए गए तथा 105 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। शिविर के संयोजक कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए यह द्वितीय शिविर लगाया गया है। शिविर में ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल, राजीव गोयल, राधे श्याम गोयल, विद्याभूषण, धनेश अग्रवाल, सुशील मित्तल, सतीश गोयल, लक्ष्मी मित्तल रेखा गोयल, दीपाली मित्तल आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।