सेवा भारती हापुड़ के तत्वावधान में नगर में संचालित सेवा केंद्रों पर मकर संक्रांति उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। रमाबाई अम्बेडकर सिलाई केंद्र और अनुज बिहार में आयोजित मकर संक्रांति उत्सव में सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष, शशी गोयल ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का पर्व है। यह पर्व हमें नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करता है।
सेवा भारती की नगर सहमंत्री मीनू चौहान ने अनुशुइया सिलाई केंद्र पर बालिकाओं को प्रत्येक रविवार को निशुल्क अंग्रेजी पढ़ाने की योजना का शुभारंभ किया। केंद्र की संचालिका सोनिका को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, केंद्र की बालिकाओं को मौजे, मूंगफली और रेवड़ी वितरित की गई।
संघ के जिला समरसता प्रमुख, सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ भबूलिये जाति के बीच जाकर मूंगफली और रेवड़ी का वितरण किया। वहीं, संघ कार्यालय, न्यू शिवपुरी पर भी मकर संक्रांति समारोह का आयोजन हुआ, जहां स्वयंसेवक अपने घर से मूंगफली और रेवड़ी लेकर आए और सभी को एकत्रित कर वितरण किया गया।
इस अवसर पर मकर संक्रांति के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। समारोह को सफल बनाने में संघ के नगर प्रचारक सतपाल सिंह, मुकेश माहेश्वरी, अमित शर्मा एडवोकेट, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चंद जैन, जिला मंत्री ओमप्रकाश, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, नगर मंत्री वैभव आर्य, रेनू, पायल आदि का सहयोग रहा।