Hapur news- कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी में तीन जगह कूमल कर चोरी
हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। ताजा घटना में हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर तीसरी मंजिल पर कूमल कर दाखिल हुए और गल्ले में रखी नकदी व भगवान की पोटली में रखे पैसे चुरा लिए और फरार हो गए। इस वारदात में चोर करीब 80,000 रुपए की नकदी चुरा ले गए।
कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी के संचालक तुषार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे, तो सारा सामान बिखरा हुआ था। तीसरी मंजिल पर चोरों ने तीन जगह कूमल कर और शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी को चुरा लिया था।
उनका कहना है कि चोर लाखों का माल ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन किसी कारण वह सफल नहीं हो पाए। सीढ़ियों पर लाखों के तारों के बंडल रखे हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक संदिग्ध शख्स की पहचान हो गई है।