
Hapur news-पत्नी को बंधक बनाने के मामले में लाइन हाजिर सिपाही पर आगरा में मुकदमा
हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी युवती सविता की शादी वर्ष 2005 में अलीगढ़ के खैर निवासी सत्येंद्र के साथ हुई थी। वर्तमान में सत्येंद्र आगरा पुलिस लाइन में सिपाही के रूप में तैनात है और जगदीशपुरा के गढ़ी भदोरिया क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। सविता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया है।
सविता का कहना है कि सत्येंद्र अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। हाल ही में, 7 जनवरी को, उसने बेटी को भी पीटा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद, सत्येंद्र ने अपने मामा वीरपाल सिंह की मदद से बेटी को बंधक बना लिया। जब सविता और उसके परिजनों को बेटी से संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जगदीशपुरा थाना पुलिस ने सविता की तहरीर के आधार पर सत्येंद्र के खिलाफ बंधक बनाने और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। आरोपी सिपाही को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।