

Related Stories
May 3, 2025
हापुड़ में भारत विकास परिषद् परिवर्तन शाखा के तत्वावधान में मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। रेलवे रोड स्थित देवी मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सैकड़ों लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. आराधना बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि मकर संक्रांति सनातन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। संस्था की सचिव शिल्पी गर्ग ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन दान और पूजा-पाठ से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का संचार होता है।
महिला संयोजिका बीना गर्ग ने कहा कि इस दिन सूर्य भगवान की पूजा और अर्घ देने का विशेष महत्व है। वहीं, मीडिया प्रभारी बबीता सिंह ने जानकारी दी कि इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, जिसे ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है।
कार्यक्रम में आराधना बाजपेयी, शिल्पी गर्ग, बीना गर्ग, बबीता सिंह, पूनम गुप्ता, महिमा गोयल, निधि जैन, श्रुति अग्रवाल, कविता गुप्ता, नीतू गर्ग, रेनू गर्ग, दीपाली मित्तल, दीपिका बंसल, सुनीता शर्मा, नीरू मित्तल और रचना जिंदल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन में मकर संक्रांति के धार्मिक और सामाजिक महत्व को उजागर किया गया और सभी ने एकजुट होकर त्योहार की खुशी को साझा किया।