

बड़ौत नगर के श्री अजितनाथ सभागार में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 5 की तृतीय क्षेत्रीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन जैन मिलन महिला चेतना बड़ौत के आतिथ्य में किया गया। सभा का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें जैन धर्म और इसके तीर्थ स्थलों के संरक्षण पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरांगना सुमन जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रदीप कुमार जैन, और क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना राखी जैन ने संयुक्त रूप से किया।
राष्ट्रीय विशिष्ट संरक्षक और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वीर सुरेश जैन ऋतुराज ने जैन धर्म के तीर्थ स्थलों के संरक्षण और धर्म की रक्षा के लिए समर्पण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, जिसे भारतीय जैन मिलन पूरा कर सकता है।
इस कार्यक्रम में मेरठ से कई वीर और वीरांगनाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन मिलन चेतना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरांगना सुमन जैन, अध्यक्ष वीरांगना पूजा जैन, मंत्री इंदु जैन, पूनम जैन (टिम्बर वाली), और अन्य सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर नेशनल अवार्डी और वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जनेश्वर दयाल जैन, मनोज जैन, महेश जैन, दीपा जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए जैन मिलन महिला चेतना बड़ौत की भरपूर प्रशंसा की गई। सभा ने जैन धर्म और समाज के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।