

Related Stories
May 22, 2025
रील बनाने का जुनून युवाओं को कानून के नियमों और खाकी के डर से भी ऊपर लगता है। जनपद हापुड़ के थाना देहात में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सीज की गई बाइक छुड़ाने आए युवक ने थाने के भीतर ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
थाना देहात के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया:
यह मामला सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता के लिए रील बनाने के बढ़ते चलन को उजागर करता है।
यह घटना युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता के जुनून और इसके गंभीर परिणामों पर सोचने को मजबूर करती है।