पैशनर्रस को मिलेगी सुविधा नि:शुल्क चिकित्सा-सी एम ओ हापुड
Free medical facility will be provided to the patients - CMO Hapur
दिनांक 15 मई 2023, सुन्दर कुमार आर्य,जिलाध्यक्ष एवं कटार सिंह गुर्जर ,जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक पैशनर्रस सेवा संस्थान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके कार्यालय में पत्र सौपकर प.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्डधारक पैशनर्रस एवं आश्रित कार्ड धारकों को आवंटित चिकित्सालयों में अभी तक नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति से अवगत कराया जिस पर डा. सुनील कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल निर्णय लेकर नोडल अधिकारी डा.के पी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मोबाइल- 7830069645 को प.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना में आवंटित सभी चिकित्सालयों की अधिकतम एक सप्ताह में बैठक आयोजित कर सभी कार्ड पैशनर्रस एवं आश्रितों को बिना किसी आनाकानी के तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की वयवस्था के निर्देश दिये। डा.सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सम्मानजनक व्यवहार, त्वरित, सकारात्मक एवं तत्काल नीति गत निर्णय लिये जाने का सुन्दर कुमार आर्य, जिलाध्यक्ष और कटार सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक पैशनर्रस सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से आभार वयक्त करते हुए सराहना की।
[banner id="981"]