हापुड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा-
जनपद हापुड़ के गांव डहाना से बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार गांव डहाना प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया।
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को पांच दिन की छुट्टी के बाद कक्षा में कुल 18 बच्चे पढ़ रहे थे। इसी बीच क्लास की छत का प्लास्टर उखड़ कर नीचे गिर गया। प्लास्टर गिरने की सूचना मिलने पर तुरंत ही छात्रों के परिजन व् अधिकारी तुरंत मोके पर पहुंचे शुरुआत में स्कूल का स्टाफ मामले को दबाने में लगा है।
लेकिन घटना को तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग के अधिकरी मामले की जाँच में जुट गए बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय की इमारत को वर्ष 2002 में तैयार किया गया था।
जिसके बाद 2018 में विद्यालय की मरम्मत की गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि इस मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।फ़िलहाल गठित की गयी तीन सदस्यीय जांच टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है