
10वीं में ख्याति, 12वीं में गनिका शर्मा बनीं जिला टॉपर
सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट रविवार को घोषित हुआ। दसवीं में ख्याति गर्ग ने 98 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। 12वीं में गनिका शर्मा 94.25 फीसदी अंकों के साथ टॉप पर रहीं। 12वीं का परिणाम 97.99 और 10वीं का परिणाम 98.87 फीसदी रहा। बेहतर रिजल्ट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिले के तीन स्कूलों में दसवीं में 356 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 352 पास हो गए, चार छात्र अनुत्तीर्ण हुए। 12वीं में 249 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 244 उत्तीर्ण हुए, पांच छात्र अनुत्तीर्ण हुए। 10वीं में गढ़ के क्रिस्तु ज्योति कांवेंट स्कूल की छात्रा ख्याति गर्ग ने 98 फीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया। पिलखुवा के सेंट जैवियर्स स्कूल की छात्रा कनु प्रिया और मनन गर्ग ने संयुक्त रूप से 97.6 फीसदी अंक पाकर दूसरा और इसी स्कूल के छात्र अर्णव दत्त ने 97.2 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
12वीं में गढ़ के क्रिस्तु ज्योति कांवेंट स्कूल की छात्रा गनिका शर्मा ने 94.25 फीसदी अंक पाकर प्रथम, पिलखुवा के सेंट जैवियर्स स्कूल की छात्रा धारना शर्मा ने 94 फीसदी अंक पाकर द्वितीय और इसी स्कूल की छात्रा दृष्टि गुप्ता ने 93.75 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10वीं में टॉप-5 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची
नाम स्कूल अंक फीसदी में
ख्याति गर्ग क्रिस्तु ज्योति कांवेंट 98 फीसदी
कनु प्रिया सेंट जैवियर्स 97.6 फीसदी
मनन गर्ग सेंट जैवियर्स 97.6 फीसदी
अर्णव दत्त सेंट जैवियर्स 97.2 फीसदी
हर्ष तोमर सेंट जैवियर्स 97 फीसदी
अरशलन क्रिस्तु ज्योति कांवेंट 96.8 फीसदी
12वीं में टॉप-5 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची
नाम स्कूल अंक फीसदी में
गनिका क्रिस्तु ज्योति कांवेंट 94.25 फीसदी
धारना शर्मा सेंट जैवियर्स 94 फीसदी
दृष्टि गुप्ता सेंट जैवियर्स 93.75 फीसदी
मोहम्मद तकी एसडीए मिशन स्कूल 93.2 फीसदी
हार्दिक सेंट जैवियर्स 93 फीसदी
बेटियों का रहा परचम
सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और 12वीं में बेटियों का परचम लहराया। 10वीं में ख्याति गर्ग और 12वीं में गनिका शर्मा जिला टॉप किया। दसवीं में दूसरे स्थान पर भी कनु प्रिया रही। 12वीं में दूसरे नंबर पर धारना ने परचम लहराया।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट
कक्षा पंजीकृत छात्र उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण
10वीं 356 352 4
12वीं 249 244 5