कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के बांबी पुरवा गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने एक किसान के घर सेंध लगाकर करीब दस लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित किसान इंद्रपाल के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ घर के सामने हिस्से में सो रहे थे, जबकि चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर बक्सों में रखी एक लाख रुपये की नगदी और लगभग दस लाख रुपये के जेवर चुरा लिए।
चोरों ने बक्सों को घर से करीब चार सौ मीटर दूर ले जाकर उनमें रखे सारे सामान निकाल लिए। जब घर के अंदर सामान निकालने की आवाज हुई, तो परिजनों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर उसे पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।