Related Stories
December 19, 2024
संभल: खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और उसके परिसर में मिले कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम आज संभल पहुंचेगी। पहले, यह टीम बुधवार को पहुंचने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच सकी। अब बृहस्पतिवार को टीम नमूने लेने के लिए पहुंचेगी।
इस बारे में ईओ पालिका मणिभूषण तिवारी ने जानकारी दी कि डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भारतीय पुरातत्व विभाग को शनिवार को पत्र लिखा था, जिसमें मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए आग्रह किया गया था। खग्गू सराय स्थित यह शिव मंदिर 200 साल पुराना या उससे भी अधिक समय पुराना माना जा रहा है। कार्बन डेटिंग के जरिए मंदिर और कुएं की उम्र का निर्धारण किया जाएगा।
राधा कृष्ण मंदिर के परिसर में मिला बंद कुआं
इसी क्रम में मंगलवार को सरायतरीन के मोहल्ला कछवायन स्थित राधा कृष्ण मंदिर का ताला 32 वर्षों बाद खोला गया। 1992 के दंगों के बाद मंदिर का ताला बंद कर दिया गया था। अब मंदिर में पूजा-पाठ शुरू हो चुका है, और मंदिर के परिसर में एक गहरा बंद कुआं भी पाया गया है। पालिका ने इस कुएं को खोला, हालांकि इसके आधे हिस्से पर अतिक्रमण हो चुका है, जिसे हटाया जाएगा। कुएं की गहराई का अनुमान 40 फीट तक है, लेकिन इसका माप अभी बाकी है।
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्राचीन राधा कृष्ण और शिव मंदिरों के पुनः खोले जाने के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। खग्गू सराय स्थित शिव मंदिर और सरायतरीन स्थित राधा कृष्ण मंदिर को दंगों के बाद ताले लगा दिए गए थे। अब इन मंदिरों के कपाट पुलिस प्रशासन की मदद से खोले गए हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, और मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर जारी है।
खग्गू सराय में सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस भी तैनात की गई है। बुधवार को भी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, और पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।